बांदीपोरा में भीषण आग, बीएसएफ जवान की दर्दनाक मौत
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आग लगने की घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कांस्टेबल की मौत हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2026-01-12 17:36 GMT
बैरक में लगी आग ने ली जवान की जान
- पुलिस जांच शुरू, बांदीपोरा हादसे ने उठाए सुरक्षा सवाल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आग लगने की घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कांस्टेबल की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा के मदार इलाके में बीएसएफ बैरक में रविवार रात करीब 2:30 बजे आग लग गयी, जिससे लकड़ी का ढांचा पूरी तरह जल गया। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के जालंधर के रहने वाले बीएसएफ कांस्टेबल रमेश कुमार घटना के समय बैरक के अंदर थे और खुद को बचा नहीं पाए। आग से जलने की वजह से उनकी मौत हो गयी। शव को मेडिकल-लीगल औपचारिकताओं के लिए जिला अस्पताल बांदीपोरा ले जाया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।