जम्मू- कश्मीर :हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह और मुगल रोड बंद
जम्मू कश्मीर में आज कश्मीर को लद्दाख क्षेत्र को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर-लेह को ताजा हिमपात होने के कारण और ऐतिहासिक मुगल रोड़ को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया;
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में आज कश्मीर को लद्दाख क्षेत्र को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर-लेह को ताजा हिमपात होने के कारण और ऐतिहासिक मुगल रोड़ को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया।
एक यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि कश्मीर से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के बावजूद एक ओर से यातायात चालू रखा गया है।
वहीं 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज़ोजिला, मीनमार्ग और अन्य इलाकों में ताजा हिमपात होने से फिलसन के कारण अधिकारियों को मजबूरन वाहनों की आवाजाही को बंद करना पड़ा।
उन्होंने कहा अगर मौसम में सुधार आया और सड़कें यात्रा के लिए सुगम रही तभी राजमार्ग पर वाहनों को चलने की अनमुति दी जायेगी।
उन्होंने कहा “हम प्रतिदिन सुबह पांच बजे से 11 बजे तक लद्दाख के द्रास से कश्मीर के सोनमार्ग तक वाहनों को चलने की अनुमति देते हैं।
इस दौरान राजमार्ग को खोल दिया जाता है।
”
कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू के राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर पीर गली गली क्षेत्र के पास हुए भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। प्रशासन ने मलबे को हटाने के लिए मशीनों को लगाया गया है।
उन्होंने बताया श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग में एक ओर से वाहनों को आने की अनुमति दी गयी है। आज वाहनों को श्रीनगर से जम्मू जाने की अनुमति दी गयी है और विपरीत दिशा से वाहनों का आने पर रोक लगायी गयी है।