जम्मू-कश्मीर :पुलवामा में पुलिस अधिकारी एके 47 के साथ लापता​​​​​​​

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवाजा जिले में विशेष पुलिस बल (एसपीओ) का एक अधिकारी एके47 के साथ लापता;

Update: 2018-06-27 11:55 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवाजा जिले में विशेष पुलिस बल (एसपीओ) का एक अधिकारी एके47 के साथ लापता है। 

अधिकारी को ढूंढ़ने के लिए बुधवार को खोज अभियान शुरू किया गया है। 

एसपीओ इरफान अहमद डार मंगलवार से पांपोर पुलिस थाने से लापता हैं।

Tags:    

Similar News