जम्मू- कश्मीर : सेना की गोलीबारी में नागरिक की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में संदिग्ध गतिविधियां भांपने पर सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-05 13:55 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में संदिग्ध गतिविधियां भांपने पर सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब सुम्बाद खोली इलाके में सुरंग निर्माण स्थल पर तैनात कर्मियों ने अपने शिविर के चारों ओर संदिग्ध गतिविधियां देखी।
पुलिस ने कहा, "चेतावनी के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर सुरक्षा बलों ने गोली चला दी। मृतक के अलावा एक और शख्स घायल हुआ है।"