जम्मू: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 30 घायल
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आज एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-02 12:16 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आज एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब जम्मू से श्रीनगर जा रही बस मजलता के चानेर क्षेत्र के नजदीक एक गहरी खाई में गिर गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 30 अन्य घायल हैं।
राजस्व, नागरिक सुरक्षा और पुलिस की टीम ने दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया था।
घायलों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।