जम्मू: सेना के जवान ने की आत्महत्या
जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में एक सैनिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-13 16:09 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में एक सैनिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
पंजाब निवासी सिपाही संदीप सिंह जम्मू शहर में पनामा चौक में एक आवाजाही शिविर में तैनात था। उन्होंने मंगलवार शाम अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "आत्महत्या करने के समय वे ड्यूटी पर तैनात थे। गोली की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी उनके पास पहुंचे जहां वे मृत मिले।"