जम्मू हिंसा : प्रशासन की सहायता के लिए सेना बुलाई गई

जम्मू वाणिज्य एवं उद्योग मंडल की ओर से पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ आज दिन भर के बंद के दौरान भड़की हिंसा को काबू करने के लिए जम्मू जिला प्रशासन की अपील पर सेना ने प्रभावित क्षेत्रों में माेर्चा संभाला;

Update: 2019-02-15 23:54 GMT

जम्मू। जम्मू वाणिज्य एवं उद्योग मंडल की ओर से पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ आज दिन भर के बंद के दौरान भड़की हिंसा को काबू करने के लिए जम्मू जिला प्रशासन की अपील पर सेना ने प्रभावित क्षेत्रों में माेर्चा संभाला और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। 

रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा, “प्रशासन की मांग पर सेना को मदद के लिए बुलाया गया और सेना ने तुरंत हरकत में आकर प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया । गुर्जर नगर, जानीपुर, शहीदी चौक, तालाब खटिका और अन्य क्षेत्रों में टाइगर डिवीजन और व्हाइट नाइट कोर को तैनात किया गया।”

उन्होंने बताया कि सेना की टुकड़ियों ने फ्लैग मार्च किया और स्थिति पर निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर तथा सेना के यूएवी को भी लगाया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस, नागरिक प्रशासन (संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय) और सेना ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए समन्वित प्रयास किए ।

प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा हमले के विरोध में जम्मू वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ’ के आह्वान पर जम्मू में पूर्ण रूप से बंद रहा। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बड़े पैमाने में निकाले गये जुलूस में बंद का समर्थन किया। इस दौरान शहर के प्रमुख हिस्सों में हिंसा भड़क गई। हिंसा के दौरान विभिन्न गुटों के बीच पथराव और वाहनों में आगजनी हुई।

Full View

Tags:    

Similar News