राजौरी में सड़क दुर्घटना में एक मरा,10 घायल
जम्मू. ! जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-02 04:29 GMT
जम्मू. ! जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने यहां बताया कि चालक की लापरवाही के कारण लोअर बग्गा में एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में एक यात्री मोहम्मद अरशद की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों को रियासी के उपजिला अस्पताल माहोरे में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।