जम्मू पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मोड्यूल को किया बेनकाब, एक गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मोड्यूल को बेनकाब करके एक आतंकवादी और उसके संगठन के लिए काम करने वाले एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-07-02 14:51 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मोड्यूल को बेनकाब करके एक आतंकवादी और उसके संगठन के लिए काम करने वाले एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। 

किश्तवाड़ के विशेष पुलिस अधीक्षक अबरार अहमद ने यहां कहा, “रविवार को आंतकवादी समेत दो लोगों को गिरफ्तार करके हिज्बुल मुजाहिदीन के मोड्यूल को धवस्त कर दिया गया है। उनके पास से गोलाबारूद और हथियार बरामद किये गये हैं।” 

उन्होंने कहा कि पुलिस कई दिनों से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल को बेनकाब करने के लिए प्रयासरत थी। हिज्बुल आतंकवादी संगठन जिले में लोगों को आतंकित करके फिर अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहा था। 

अहमद ने कहा, “पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर किश्तवाड़ में कुछ स्थानों पर नाका लगाया। नाके पर जांच के दौरान पुलिस ने हिज्बुल के आंतकी को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से चाइनीज पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और दो हथगोले समेत कुछ दस्तावेज बरामद किये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News