जम्मू-कश्मीर श्रीनगर में जामिया मस्जिद के चारों ओर से प्रतिबंध हटे

ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के चारों ओर एहतियातन लगाये गये प्रतिबंध सोमवार को हटा;

Update: 2019-05-27 17:07 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के चारों ओर एहतियातन लगाये गये प्रतिबंध सोमवार को हटा लिये गये और मस्जिद में सुबह की नमाज अदा की गयी। 

सूत्रों के अनुसार मस्जिद के सभी दरवाजे अब खुले हैं और जामिया मार्केट में सुबह से ग्राहकों की भारी भीड़ है। इलाके में तैनात किये गये सुरक्षा बलों तथा पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया। सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
 
पुराने शहर और शहर-ए-खास में दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हैं जहां लोग रोजमर्रा की तरह खरीदारी कर रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के सरगना जाकिर मूसा समेत दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद मस्जिद के चारों ओर शुक्रवार से एहतियातन लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया।
 
पुराने शहर और शहर-ए-खास के अन्य इलाकों में भी हालात सामान्य हो गये, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हैं और सभी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य है। 

Full View

Tags:    

Similar News