जम्मू : निजी बस के गहरी खाई में गिरने से कईं जवान घायल
श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुरक्षा बलों को ले जा रहे एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से कईं जवान घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-24 12:15 GMT
श्रीनगर । श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुरक्षा बलों को ले जा रहे एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से कईं जवान घायल हो गए।आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को श्रीनगर से जम्मू ले जा रही एक निजी बस फिसलन की वजह से शैतान नाले के समीप 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें कईं जवान घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सेना , पुलिस अौर स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया। इस हादसे में कम से कम छह जवान घायल हो गए है जिन्हें पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।