जम्मू-कश्मीर: रामबन में भाजपा प्रत्याशी की मौत के बाद मतदान स्थगित
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में वार्ड नंबर दो में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाने के बाद इस क्षेत्र में मतदान को स्थगित कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 11:35 GMT
जम्मू। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में वार्ड नंबर दो में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाने के बाद इस क्षेत्र में मतदान को स्थगित कर दिया गया है।
यहां शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वार्ड नंबर दाे के भाजपा उम्मीदवार भादियारी मतदान केन्द्र पर सुबह करीब पौने सात बजे बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत समीप के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा प्रत्याशी की पहचान आजाद सिंह (60)के तौर पर हुई है और वह रामबन के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान को रोक दिया गया और नई अधिसूचना के बाद दोबारा मतदान कराया जाएगा।