पुलवामा और शोपियां के गांवों को सुरक्षाबलों ने घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आज व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया;

Update: 2018-09-22 12:58 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आज व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स(आरअार), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल(एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने अाज सुबह पुलवामा के करीब छह गांवों में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। 

शोपियां जिले के कापरान गांव में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों ने राज्य पुलिस के कांस्टेबल फिरदौस अहमद, कुलदीप सिंह और निसार अहमद के घरों में घुसकर बंदूक की नोक पर उनका अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। तीनों पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पुलवामा में ही मिले थे। 

इन गांवों से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था। 

Full View

Tags:    

Similar News