जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों ने किया जवान का अपहरण
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक जवान का अपहरण कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-14 16:36 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक जवान का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया, "जवान की पहचान 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान औरंगजेब के रूप में हुई है।
राजौरी जिले की ओर जाते हुए आतंकवादियों ने औरंगजेब के वाहन को कालामपोरा क्षेत्र में रोक लिया और उसका अपहरण कर लिया।"
आतंकवादियों ने यह अपहरण ऐसे समय में किया है जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर में लागू रमजान संघर्षविराम के विस्तार पर चर्चा कर रहे हैं। यह संघर्ष विराम शुक्रवार को समाप्त होने वाला है।