जम्मू - कश्मीर : हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-10 11:39 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, "बारबुग गांव में शनिवार रात को सुरक्षा अभियान के दौरान आतंकवादी तारिक को मार गिराया गया जबकि एक अन्य आतंकवादी आदिल को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।"
आतंकवादियों ने शनिवार को बारबुग में सेना के वाहन पर गोलीबारी भी की थी।