जम्मू कश्मीर: गोलाबारी में सैनिकों के शहीद होने पर महबूबा दुखी
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन कर जम्मू के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास की गयी गोलाबारी में सैनिकों के शहीद होने और घायल होने की घटना;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन कर जम्मू के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास की गयी गोलाबारी में सैनिकों के शहीद होने और घायल होने की घटना पर गहरी वेदना प्रकट की है।
मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा,“राजौरी में नियंत्रण रेखा पर कल शाम गोलीबारी में तीन जवानों के शहीद होने और दो अन्य के घायल होने की घटना से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।”
Pained to hear that three soldiers were killed & two injured along the Line of Control in Rajouri. My condolences to the deceased’s families.
पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना उकसावे के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर की गयी गोलीबारी में एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गये थे, हालांकि भारतीय सेना ने भी प्रभावी जवाबी कार्रवाई की थी।