जम्मू - कश्मीर : शोपियां में 4 आतंकी मुठभेड़ में ढेर,जवान शहीद
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि एक पैरा-कमांडो शहीद हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-20 13:23 GMT
श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में मंगलवार को एक मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक पैरा कमांडो शहीद हो गया, जबकि चार आतंकवादी भी ढेर हो गए। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
नदीमार्ग गांव में मुठभेड़ जारी है।
पुलिस ने कहा, "अभियान अब अपने अंतिम चरण में है।"
ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।