जम्मू -कश्मीर :ऊंचे क्षेत्रों में लगातार भारी बर्फबारी

 जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में आज मौसम की ताजा बर्फबारी हुई;

Update: 2018-11-03 18:23 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में आज मौसम की ताजा बर्फबारी हुई, वहीं ऊंचे क्षेत्रों में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जवाहर सुरंग की दोनों तरफ भारी बर्फबारी देखी गई।

सड़क के फिसलनदार होने की वजह से श्रीनगर शहर में यातायात की गति धीमी रही। कई जगहों पर खराब दृश्यता की वजह से भी ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई।

खराब दृश्यता और रनवे पर बर्फ जमा होने से श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों के संचालन को रद्द कर दिया गया।

असमय बर्फबारी की वजह से कई जगह पर सेब के बगानों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबरें हैं।

मौसम विभाग ने रविवार के बाद मौसम के हाल में बेहतरी की उम्मीद जताई है।
 

Tags:    

Similar News