जम्मू कश्मीर: भीषण आग लगने से  25 दूकानें  खाक

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में कल रात भीषण आग लगने से कम से कम 25 दूकान और आठ मकान जलकर खाक हो गये;

Update: 2017-04-20 12:00 GMT

जम्मू।  जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में कल रात भीषण आग लगने से कम से कम 25 दूकान और आठ मकान जलकर खाक हो गये। डोडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने यूनीवार्ता को आज बताया,“ गानडोह तहसील के भाटयास गांव के रिहाइशी इलाके में मध्यरात्रि भीषण आग लग गयी।

इस घटना में लगभग 25 दूकान और आठ मकान पूरी तरह जल कर खाक हो गये। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाथरी और गेनडोह से दो दमकलाें को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। घटना में किसी के घायल हाेने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। मामला दर्ज करके घटना की जांच की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News