जम्मू : बडगाम में सेना के जवान का आतंकियों ने किया अपहरण

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना के एक जवान के अगवा होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक सेना के जवान मोहम्मद यासीन भट को काजीपोरा चादुरा स्थित उनके घर से संदिग्ध आतंकियों ने किडनैप कर लिया है

Update: 2019-03-09 00:50 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना के एक जवान के अगवा होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक सेना के जवान मोहम्मद यासीन भट को काजीपोरा चादुरा स्थित उनके घर से संदिग्ध आतंकियों ने अपहरण कर लिया है। फिलहाल फोर्स मौके पर पहुंची है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। 

सेंट्रल कश्मीर का बडगाम जिला आतंक प्रभावित क्षेत्रों में से एक माना जाता है। वह 26 फरवरी से 31 मार्च तक की छुट्टियां बिताने घर आए हुए थे।

फिलहाल इस संबंध में और अधिक जानकारी का इंतजार है। किडनैप किए गए जवान यासीन भट सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैन्ट्री से जुड़े हुए थे। मई, 2017 में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। तब लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने अखनूर से उनका अपहरण कर हत्या कर दी थी। 

वह छुट्टियां मनाने घर आए थे। एक शादी समारोह में वह शामिल होने गए थे, जहां से आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था और गोलियों से छलनी कर कत्ल कर दिया था। 

Full View

Tags:    

Similar News