जम्मू-कश्मीर : एसएसबी जवान ने मारी सीनियर को गोली और फिर ली खुद की जान

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने पहले अपने सीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2020-07-07 11:08 GMT

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने पहले अपने सीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एसएसबी के जवान ने सोमवार देर शाम अपने सीनियर सहायक सब इंस्पेक्टर की कुलगाम कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में अपनी सर्विस राइफल से खुद को भी गोली मार ली। घटना के पीछे की वजह उन दोनों के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है।

घटना के बाद पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए।

सूत्रों ने कहा कि मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News