जम्मू -कश्मीर : जवान की गोली मारकर हत्या
जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना के एक जवान की कहासुनी के बाद उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-26 12:13 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना के एक जवान की कहासुनी के बाद उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हवलदार राजेश को उनके सहयोगी ने मंगलवार देर रात भदरवाह इलाके में स्थित एक सैन्य शिविर में गोली मार दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।"
ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।
अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने आरोपी सिपाही की हिरासत की मांग की है। सेना ने भी इस मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।"