जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों के वाहन के टक्कर से दो की मौत
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर बनिहाल में सुरक्षा बलों के वाहन और एक कैब में आज सुबह टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-01 17:07 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर बनिहाल में सुरक्षा बलों के वाहन और एक कैब में आज सुबह टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।
इस दुर्घटना में कैब चालक और एक अन्य यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार मृत चालक स्थानीय था तथा मृत यात्री श्रीनगर का निवासी था। दोनों ईद-उल-जुहा मनाने घर आ रहे थे।