जम्मू-कश्मीर: शहीद जवान तनवीर अहमद को दी गई श्रद्धांजलि

दक्षिण कश्मीर के कींदजाल में आतंकवादी हमले में शहीद पुलिस कांस्टेबल तनवीर अहमद को आज प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी;

Update: 2018-06-21 10:55 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कींदजाल में आतंकवादी हमले में शहीद पुलिस कांस्टेबल तनवीर अहमद को आज प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम अनंतनाग जिला पुलिस लाइंस में रखा गया था और इसमें दक्षिण कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अमित कुनार, अनंतनाग के उपायुक्त मोहम्मद युनिस आैर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्ताफ अहमद खान तथा अन्य अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने शहीद कांस्टेबल को पुष्पांजलि अर्पित की।

तनवीर और अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहे वाहन पर आतंकवादियों ने बुधवार को हमला कर दिया था जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे जिनमें से तनवीर की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी।


 

Tags:    

Similar News