जम्मू-कश्मीर:  कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश विफल की

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त कर रहे सुरक्षाबलों ने आज कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की आेर से घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया;

Update: 2018-09-22 11:26 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त कर रहे सुरक्षाबलों ने आज कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की आेर से घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया।

आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि एलओसी के पास नियमित गश्त कर रहे सुरक्षाबलों ने आज तड़के पीओके की तरफ से आतंकवादियों के एक समूह को घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा। उन्होंने आतंकवादियों को ललकारा। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आतंकवादी पीओके की तरफ चले गये अथवा घने जंगलों में छिपे हुए हैं।

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में तलाशी अभियान के दौरान पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये हैं। बर्फवारी की वजह से मार्गों के बंद होने से पहले बड़ी संख्या में आतंकवादी पीओके के पास से मार्गों से घुसपैठ की फिराक हैं।

Full View

Tags:    

Similar News