जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने किया अपहरण किए गए एसपीओ को रिहा 

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से अपहृत विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मुदासिर अहमद लोन को आतंकवादियों ने शनिवार की रात रिहा कर दिया।;

Update: 2018-07-29 12:07 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से अपहृत विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मुदासिर अहमद लोन को आतंकवादियों ने शनिवार की रात रिहा कर दिया। एसपीओ की मां ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की रिहाई की मार्मिक अपील की थी।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मुदासिर की मां ने सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवादियों से अपने बेटे की रिहाई के लिए अपील करते हुए कहा था कि परिवार की रोजी रोटी उसी से चलती है। यदि उसने कुछ गलत किया है तो उसे माफ कर दिया जाये। आतंकवादियों ने इस अपील के बाद मुदासिर को सुरक्षित रिहा कर दिया। 

मुदासिर अहमद लोन पुलवामा जिले के अंवतीपोरा के रेशीपोरा चौकी में रसोइए का काम करते हैं। तीन आतंकवादियों ने शुक्रवार की रात त्राल के चांकतार में एसपीओ मुदासिर अहमद लोन के घर घुस उनका अपहृण कर लिया था और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गए। 
सुरक्षाबलों ने एसपीओ की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News