जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकवादी हमला

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने शनिवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के शिविर ग्रेनेडे दागे और गोलीबारी की;

Update: 2019-01-27 12:33 GMT

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने शनिवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के शिविर ग्रेनेडे दागे और गोलीबारी की। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलवामा में त्राल के नोवदाल स्थित सीआरपीएफ के 180 बटालियन के शिविर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंके आैर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। 

सूत्रों ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। बाद में सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने इलाके में तलाश अभियान चलाया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News