जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों का घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के दो गांवों में आज सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया;

Update: 2019-06-22 12:09 GMT

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के दो गांवों में आज सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज तड़के पुलवामा जिले के द्राबगाम और मोंगहर में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। 

इन गांवों से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षाबल के जवान घर-घर तलाशी ले रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अभी तक सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से आमना-सामना नहीं हुआ है।

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। गांव के आस-पास के इलाके में किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News