जम्मू -कश्मीर :गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करते हुए पाकिस्तानी गिरफ्तार
जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गैरकानूनी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के चलते गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-09 14:00 GMT
जम्मू । जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गैरकानूनी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के चलते गिरफ्तार कर लिया।
बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान में नारोवाल के रहने वाले मुहम्मद अफजल को बुधवार देर रात उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।
सूत्रों ने कहा कि अफजल को स्थानीय पुलिस को सौंपने से पहले उससे पूछताछ की जाएगी।