जम्मू एवं कश्मीर : भाजपा नेता के फरार भाई के खिलाफ नोटिस जारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के फरार भाई के खिलाफ एक नोटिस जारी किया गया है;

Update: 2018-05-27 21:51 GMT

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के फरार भाई के खिलाफ एक नोटिस जारी किया गया है। नेता के फरार चल रहे भाई पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। 

कठुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया, "राजेंद्र सिंह उर्फ बाबी, पुत्र सरण सिंह कठुआ के वार्ड नंबर 2 का निवासी मामला एफआईआर87/2018 में वांछित है। आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा है और किसी के द्वारा इसके ठिकाने के बारे में सूचना देने पर उचित पुरस्कार दिया जाएगा।"

बीते हफ्ते एक सार्वजनिक सभा के दौरान राजेंद्र सिंह द्वारा महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इसकी व्यापक निंदा की गई है।

कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामले में आरोपी के समर्थन में हिंदुत्व एकता मंच द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लेने पर हंगामा होने से चौधरी लाल सिंह ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News