जम्मू-कश्मीर : कोरोना के नए मामले ज्यादा, रिकवर हुए कम
जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना के दैनिक आंकड़े रिकवर हुए रोगियों से ज्यादा सामने आए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-03 00:16 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना के दैनिक आंकड़े रिकवर हुए रोगियों से ज्यादा सामने आए हैं। बुधवार को 452 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि इस महामारी को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 403 रही। आधिकाारिक बुलेटिन के अनुसार, 452 संक्रमित लोगों में से 258 जम्मू संभाग और 194 कश्मीर संभाग से हैं। वहीं इस दौरान 403 लोग रिकवर हुए।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 111,130 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 104,471 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। बुधवार को छह लोगों की इस वायरस से मौत हो गई, जिससे यहां मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1708 हो गया।