जम्मू-कश्मीर :कारवां-ए-अमन बस सेवा स्थगित

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार को भी स्थगित रही;

Update: 2019-05-20 13:22 GMT

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार को भी स्थगित रही। यह बस सेवा चार मार्च से स्थगित है।

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के प्रयासों के तहत 2005 में इस बस सेवा शुरु किया गया था। नियंत्रण रेखा कमान पोस्ट के समीप अमन सेतु पर मरम्मत का काम चलने के कारण सोमवार को स्थगित कर दिया गया। मरम्मत का काम पूरा होने पर नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ बस सेवा बहाल कर दी जायेगी। यह बस सेवा हालांकि चार मार्च से स्थगित है। 

बस सेवा स्थगित होने के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार भी स्थगित हो गया हालांकि बाद में गृह मंत्रालय ने भी इस खुफिया रिपोर्ट के बाद व्यापार पर रोक लगा कि असामाजिक तत्व इससे मिले पैसों का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा देने में करते हैं। 

गौरतलब है कि इस यात्रा के लिए अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की जगह दोनों देशों की ओर से यात्रियों के लिए ‘यात्रा परमिट’ जारी किया जाता है। खुफिया एजेंसियों की जांच के बाद ही सीमा पार करने के इच्छुक लोगों को परमिट मिल पाता है। बंटवारे के समय अपने परिवारों से अलग हुए हजारों लोगों को इस बस की वजह से दोबारा अपने परिजनों से मिलने का अवसर मिला है।

 

Full View

Tags:    

Similar News