जम्मू-कश्मीर : बस दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में मिनी बस का ब्रेक फेल हो जाने के बाद बस के पलटने से आज एक छात्र सहित चार लोगों की मौत हो गयी और अन्य 31 लोग घायल हो गये;

Update: 2017-08-16 17:58 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में मिनी बस का ब्रेक फेल हो जाने के बाद बस के पलटने से आज एक छात्र सहित चार लोगों की मौत हो गयी और अन्य 31 लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र से सांबा आ रही एक मिनी बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस सैन्य इकाई की दीवार से टकराने के बाद पलट गयी।

बस ने दीवार को जबर्दस्त टक्कर मारी, इसके बाद बस सवार खिड़कियों से बाहर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी और अन्य दो अन्य ने अस्पताल जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

तीन मृतकों की पहचान सरथिया निवासी प्रेम (28), चिलायारी निवासी मेहक (21) ओर खानवाल निवासी जानू (15) के रूप में हुयी है जबकि एक यात्री की पहचान अभी नहीं हो पायी है।

Tags:    

Similar News