जम्मू-कश्मीर : फारूक अब्दुल्ला ने बेटे उमर से मुलाकात की

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने यहां हरि निवास में अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की;

Update: 2020-03-14 15:08 GMT

श्रीनगर । अपनी रिहाई के एक दिन बाद, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की, जोकि श्रीनगर के हरि निवास में नजरबंद हैं। दोनों पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अभी भी हिरासत में हैं। दोनों को लोक सुरक्षा अधिनियम(पीएसए) के तहत नजरबंद रखा गया है।

फारूक की शुक्रवार को रिहाई के बाद, उनके परिवार से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि फारूक को रिहा कर दिया गया है और वे अब उमर की रिहाई की राह देख रहे हैं।

अपनी रिहाई के तत्काल बाद फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था, "जबतक सभी रिहा नहीं हो जाते, मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा और न ही कोई राजनीतिक बयानबाजी करूंगा। केवल जब वे सभी रिहा हो जाएंगे, तब मैं राजनीतिक मामलों में बोल पाऊंगा।"

Full View

Tags:    

Similar News