जम्मू - कश्मीर : अनंतनाग में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कथित तौर पर दो आतंकवादी मारे गए;

Update: 2019-10-16 11:53 GMT

श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कथित तौर पर दो आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली है। सुरक्षाबलों को बिजबेहरा क्षेत्र के पजलपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जैसे ही घेराबंदी की, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। क्षेत्र में अभी भी मुठभेड़ जारी है।"

मिली रिपोर्ट के अनुसार, दो आतंकवादी ढेर हो चुके हैं। हालांकि पुलिस का कहना है उनके शव बरामद होने के बाद ही मौत की पुष्टि की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News