जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

 उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया;

Update: 2018-08-03 10:17 GMT

श्रीनगर।  उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में सोपोर के एक गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।

सुरक्षा बल गांव के एक खास इलाके की ओर बढने लगे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रावाई की और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया तथा आखिरी समाचार मिलने तक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
गौरतलब है कि कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को दो आतंकवादी मारे गये थे।


 

Tags:    

Similar News