जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, पुलिस को नौकर पर शक
जम्मू कश्मीर में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। दरअसल, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-04 06:11 GMT
जम्मू। जम्मू कश्मीर में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। दरअसल, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस को उनके घरेलू सहायक पर शक है। जो अभी फरार है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि घरेलू सहायक फरार है और उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।
मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले और जिनका गला रेता गया था।