जम्मू-कश्मीर: घरेलू हिंसा के 747 मामले दर्ज
जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज विधानसभा में बताया कि पिछले दो सालों में प्रदेश में घरेलू हिंसा के 747 के मामले दर्ज किये गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-12 18:13 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज विधानसभा में बताया कि पिछले दो सालों में प्रदेश में घरेलू हिंसा के 747 के मामले दर्ज किये गये।सरकार की ओर से बताया गया कि ऐसे 348 मामले 2016 में आैर 399 मामले 2017 में दर्ज किये गए।
सरकार ने नेशनल कांफ्रेंस के विधायक मुबारक गुल के सवाल का लिखित उत्तर देते हुए आंकड़ों का ब्योरा दिया है। सरकार ने बताया कि सबसे अधिक मामले जम्मू जिले में दर्ज हुए हैं।
सरकार ने बताया कि 2016 में श्रीनगर में 42, राजौरी में 39, ऊधमपुर में 28 मामले दर्ज किये गए। गत वर्ष इन जिलों में क्रमश: 55,41,41 ऐसे मामले दर्ज किये गए। लद्दाख के लेह और करगिल जिले में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।