जम्मू- कश्मीर: सड़क दुर्घटना में 4 सीआरपीएफ के जवान घायल
जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में एक सहायक कमांडेंट सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-30 12:40 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में एक सहायक कमांडेंट सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना हुम्हामा इलाके में हुई और घायल जवान सीआरपीएफ की 117 बटालियन के हैं। सीआरपीएफ के वाहन और एक ट्रक में सीधी भिड़ंत के कारण यह दुर्घटना हुई। घायल अर्धसैनिक जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।