जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 351 मामले, 608 मरीज स्वस्थ हुए

जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 351 नए मामले आए, जिसके साथ बीते 24 घंटों में संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,899 हो गई;

Update: 2020-11-24 01:25 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 351 नए मामले आए, जिसके साथ बीते 24 घंटों में संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,899 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को 608 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब 99,827 लोग कोरोना से उबर चुके हैं।

एक आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया कि जम्मू संभाग में फिर 185 लोग, जबकि कश्मीर संभाग में 166 कोविड पॉजिटिव पाए गए।

सोमवार को और 12 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,641 हो गई।

इस समय 5,431 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,882 जम्मू संभाग में और 3,549 कश्मीर संभाग में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News