राजौरी जिले में सुरक्षाकर्मियों से एके-47 राइफल छीनने की घटना में 2 गिरफ्तार​​​​​​​

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले के एक धार्मिक स्थल से सोमवार को सुरक्षाकर्मियों से दो एके-47 राइफल छीनने की घटना के बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया गया;

Update: 2018-06-11 14:09 GMT

जम्मू।जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले के एक धार्मिक स्थल से सोमवार को सुरक्षाकर्मियों से दो एके-47 राइफल छीनने की घटना के बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। हथियार छीने जाने की रविवार को हुई घटना के बाद अलर्ट जारी किया गया और इलाके में जांचचौकी स्थापित की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवकों ने सोमवार तड़के एके-47 असॉल्ट राइफल्स का इस्तेमाल कर जांचचौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। 

गिरफ्तार किए गए युवाओं की पहचान शोपियां जिले के मुख्तार अहमद और एजाज अहमद पर्रे के रूप में की गई है।
 

Tags:    

Similar News