राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से वाहन चालक परेशान
बीती देर सायं से ही राष्ट्रीय राजमार्ग लगे जाम से पूरा शहर जाम होकर रह गया है;
होडल। बीती देर सायं से ही राष्ट्रीय राजमार्ग लगे जाम से पूरा शहर जाम होकर रह गया है। सड़क मार्गों पर वाहनों के आड़े तिरछे लगे होने के कारण कालोनीवासियों को घंटो तक जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ा।
इतना ही नहीं इस जाम रविवार के दिन भी यही स्थिती बनी रही। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा होने के कारण कुछ वाहन शहर में पुरानी जीटी रोड से निकलने शुरु हो गए लेकिन देखते ही देखते यहां भी कई जगहों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने का कारण मुख्य कारण राजमार्ग प्राधिकारण द्वारा हसनपुर चौक के निकट कुछ दुकानों को एक्वायर नहीं करना बताया जा रहा है, जिसके कारण राजमार्ग पर बनाए जाने वाले सर्विस रोड का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।
प्राधिकारण द्वारा राजमार्ग पर एक ही सड़क पर दो लाईनें बनाकर वाहनों को निकाला जा रहा है। जिसके कारण गोडोता चौक से लेकर डबचिक चौक तक पूरा दिन जाम की स्थिती बनी रहती है। शुक्रवार की रात से ही दिल्ली से मथुरा आगरा की तरफ जाने वाले और कोसी की तरफ से फरीदाबाद और दिल्ली आने वाले वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है।
जाम के कारण जो सफर आधे घंटे में पूरा होता है, वही सफर कई घंटों तक भी पूरा नहीं हो रहा है। एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम और दूसरी तरफ देर सांय से ही पड़ रही घनी धुंध ने वाहन चालकों की सिरदर्दी बढ़ा दी। राजमार्ग पर आए दिन कई घंटों तक लगने वाले इस जाम में असप्ताल की गाड़ियां, निजी वाहनों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी घंटों तक फंसे दिखाई देते हैं। प्राधिकारण द्वारा राजमार्ग स्थित हसनपुर चौक और रेलवे चौक को भी पिछले काफी दिनों से बैरीकेड आदि लगाकर बंद किया हुआ है जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों को भी लम्बी दूरी तय कर अपने गंतव्य को पहुंचना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण यहां जाम की स्थिती बनी रहती है। जाम लगने वाले स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। चौराहों पर तैयार होने वाले पुलों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जाम की समस्या दूर हो जाएगी।
- संतोष कुमार, थाना प्रभारी, होडल