जमियत उलेमा ए हिंद ने निकाला 'अमन मार्च'
देश में अमन और शांति बनाये रखने के संदेश को लेकर जमियत उलेमा ए हिंद की ओर से आज अमन मार्च आयोजित किया गया;
जोधपुर । देश में अमन और शांति बनाये रखने के संदेश को लेकर जमियत उलेमा ए हिंद की ओर से आज अमन मार्च आयोजित किया गया । जिसमें बडी तादाद में मुस्लिम समाज के उलेमाओं, विद्वानों और दारूल उलूम फलाहे दारैन के बच्चों ने भाग लिया।
शहर के प्रमुख जालोरी गेट से सवेरे साढे नौ बजे निकला यह अमन मार्च सोजती गेट पर जाकर संपन्न हुआ जहां नयी सड़क स्थित राजीव गांधी की मूर्ति पर देश में अमन कायम करने का संकल्प लिया गया ।
जमियत उलेमा ए हिंद जोधपुर इकाई के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रमजान कासमी ने बताया कि जमियत की ओर से आज पूरे देश में अमन मार्च निकाला जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित सभा में अबाबील के अध्यक्ष निजामुद्दीन ने कहा कि इस्लाम अमन पसंद लोगों का मजहब है।इस्लाम में अमन और भाईचारे को बहुत महत्व दिया गया है।
सभा को नगर निगम के पूर्व आयुक्त कालू खां,दारूल उलूम अरबिया चोखा के मौलाना अब्दुल करीम, सीमा सुरक्षा बल के पूर्व एसएचओ सदाकतुलाह खान आदि ने संबोधित किया।
अमन मार्च के समापन पर मौलाना मोहम्मद रमजान कासमी ने देश में अमन और शांति और भाईचारे की दुआएं की गई।इस मार्च में समदडी, बिलाडा, लोहावट, बाप, फलोदी और ओसियां आदि कस्बों के लोगों ने भाग लिया।