जालौन में छात्र का शव विद्यालय परिसर में मिलने से सनसनी

जालौन ! उत्तर प्रदेश में जालौन के डकोर क्षेत्र में आज एक छात्र का शव विद्यालय परिसर में मिलने से सनसनी फैल गयी।;

Update: 2017-05-07 21:46 GMT

जालौन !  उत्तर प्रदेश में जालौन के डकोर क्षेत्र में आज एक छात्र का शव विद्यालय परिसर में मिलने से सनसनी फैल गयी। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुठौंदा गांव के पास स्थित शताब्दी महाविद्यालय में पनवाडी क्षेत्र के जखा गांव निवासी बीएससी प्रथम का छात्र चरन सिंह राजपूत (21) कालेज परिसर के पास बने लाला अलोपीदीन कॉलिज ऑफ टीचर एजुकेशन की बिल्डिंग में रह रहा था। रात में वह कई छात्रों के साथ छत पर सो रहा था। सुबह उसका शव परिसर में पडा मिला। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि उसकी मृत्यु छत से नीचे गिरने के कारण हुई। 
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। 

Tags:    

Similar News