जालौन: छह माह की बच्ची के बलात्कार के प्रयास मे आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के एट थानार्न्तगत एक युवक को आज छह माह की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2019-06-12 18:29 GMT

जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के एट थानार्न्तगत एक युवक को आज छह माह की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि हमीरपुर के रहक गांव का रहने वाला दिनेश पाल थाना एट के गांव हरदोई गुर्जर में अपने रिश्तेदार के घर आया था। दिनेश गांव में किसी विवाह समारोह में हिस्सा लेने गया था। बच्ची का पिता जिस समय उसे खिला रहा था उसी दौरान दिनेश उनके घर पहुंच गया और बच्ची को लेकर खिलाने लगा। दिनेश जब बच्ची को खिलाने के बहाने उसके साथ गलत काम कर रहा था तभी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गांव की कुछ महिलाएं वहां आ गयीं। बच्ची लहुलुहान अवस्था मे रो रही थी। 

महिलाओं को देख दिनेश ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन महिलाओं ने उसे पकड लिया ।घायल अवस्था में बच्ची को जिला अस्पताल उरई लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया । पीडित परिवार जैसे ही प्रार्थनापत्र देगा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि जिले में बलात्कार की वारदातों मे इजाफा हो रहा है अभी चार दिन पहले ही थाना कुठौंद के गांव बिजबाह में बलात्कार की एक घटना हुई थी, जिसकी जांच पुलिस अभी तक कर रही है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है।


Full View

Tags:    

Similar News