जालौन:सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत
उत्तर प्रदेश में जालौन के डकोर कोतवाली थानान्तर्गत साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को एक टेम्पो ने गुरूवार को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 19:20 GMT
जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन के डकोर कोतवाली थानान्तर्गत साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को एक टेम्पो ने गुरूवार को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि थानान्तर्गत चिल्ली गांव में साइकिल से स्कूल जा रही आकांशा (15) की टेम्पो की टक्कर से मौत हो गयी। राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटना के बारे में सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।