जालंधर: फोटोग्राफर को किया अगवा, काटी हाथ की अंगुलियां

पंजाब में जालंधर के नंदनपुर में एक फोटोग्राफर को अगवा कर अपराधियों ने उसके हाथ की अंगुलियां और कान काट लिये।;

Update: 2017-12-28 18:46 GMT

जालंधर।  पंजाब में जालंधर के नंदनपुर में एक फोटोग्राफर को अगवा कर अपराधियों ने उसके हाथ की अंगुलियां और कान काट लिये।पुलिस सहायक उपनिरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि नंदनपुर में पीड़ित विशाल का फोटो स्टूडियो है।

पीड़ित का कल रात दो लोगों ने अगवा कर लिया और उसके कान और हाथ की अंगुलियां काट कर उसे ज़ख्मी हालत में गाँव रायपुर बल्ला के पास फेंक फरार हो गये।

पीड़ित के भाई गोपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई का फोटो स्टूडियो है और वह भी फोटोग्राफी करता है। कल रात जब विशाल स्टूडियो बंद करके अपने स्कूटर पर वापस आ रहा था तो वेरका मिल्क प्लांट के पास से दो अज्ञात नौजवानों ने उसका अगवा कर लिया।

विशाल ने जख्मी हालत में लोगों की मदद से परिजनों को सूचित किया।स्थानीय लोगों ने विशाल को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल दाख़िल करवाया।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जिन लोगों ने उसे अगवा किया था वह उन्हें पहचानता है। पुलिस मामले की जांच कर लिया है।

 

Tags:    

Similar News