अार्थिक सूचकांक अर्थव्यवस्था की बेहतरी का संकेत: जेटली 

 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में बढ़ोतरी का उल्लेख किया;

Update: 2017-12-29 13:41 GMT

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में बढ़ोतरी का उल्लेख करते हुए आज कहा कि सभी अार्थिक सूचकांक अर्थव्यवस्था की बेहतरी का संकेत दे रहे हैं।

 जेटली लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गये एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने मौजूदा सरकार में अर्थवयवस्था के गोता लगाने की बात कही थी। 

वित्त मंत्री ने कहा कि 2017-18 की पहली तिमाही के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सेवा क्षेत्र में 8.7 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है, जो इस बात का परिचायक है कि लोग खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने विनर्माण क्षेत्र में भी सात प्रतिशत वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की घोषणा के बाद हड़बड़ी में माल बिक्री की थी, लेकिन अब देश की आर्थिक विकास दर ऊपर की ओर बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं। 

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू किये जाने से देश की आर्थिक विकास दर (जीडीपी) में सुधार के महत्वपूर्ण अवसर हासिल हुए हैं। जेटली ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत 2017 में सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया का दूसरा देश है। 
 

Tags:    

Similar News