ढांचागत सुधारों के बल पर देश की अर्थव्‍यवस्‍था विकास की ओर अग्रसर : जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नाेटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से आयी मंदी का प्रभाव लगभग समाप्त हो चुका है;

Update: 2017-10-13 21:10 GMT

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नाेटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से आयी मंदी का प्रभाव लगभग समाप्त हो चुका है और सरकार द्वारा शुरू किये गये ढांचागत सुधारों के बल पर भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, सतत और संतुलित विकास की ओर अग्रसर है।

श्री जेटली ने वॉशिंगटन में ‘इंडिया अपॉरच्युनिटी’ विषय पर फिक्‍की द्वारा आयोजित सम्‍मेलन में भारत में चल रहे महत्‍वपूर्ण सुधारों का उल्लेख करते हुये कहा कि इनसे इंफ्रास्ट्रक्चर में कई अवसर पैदा हुये हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित ढांचागत सुधारों के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, सतत और संतुलित विकास की ओर बढ़ रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से मंदी के प्रभाव कमोबेश समाप्त होने के प्रमाण मिलने लगे हैं। सरकार द्वारा उठाये जाने वाले सुधारात्‍मक कदमों के कारण भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की विकास गति तेज हो चुकी है और वर्ष 2015-16 की तुलना में 2016-17 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है।

श्री जेटली कई संस्‍थानों सहित विश्‍व बैंक और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों में शामिल होने के लिए अभी अमेरिका के एक सप्ताह के दौरे पर हैं। उनके साथ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग और अन्‍य अधिकारी भी गये हुये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News