एम्स में भर्ती जेटली की हालत स्थिर

श्वांस लेने में तकलीफ के कारण पिछले सप्ताह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराए गए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्थिति स्थिर है;

Update: 2019-08-13 00:05 GMT

नई दिल्ली। श्वांस लेने में तकलीफ के कारण पिछले सप्ताह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराए गए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्थिति स्थिर है।

श्री जेटली का इलाज कर रहे एम्स के डाक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार उनकी हालत स्थित बनी हुई है। श्री जेटली को एम्स में भर्ती कराने के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष तथा गृहमंत्री अमित शाह साहित कई प्रमुख नेता उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने एम्स गये थे।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी सोमवार को ट्वीट कर कहा “यह जानकार राहत मिली कि विश्वविद्यायल के सहपाठी और मेरे मित्र श्री जेटली की हालत स्थिर है। मैं उनके शीघ्र पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करता हूं और चाहता हूं कि जल्द उनके साथ राजनीतिक लड़ाई लड़ूं।’’ 

Full View

Tags:    

Similar News